Pre Open Market Strategy for Intraday by NSE website

Pre open market stock selection strategy के बारे आप search कर रहे हैं तो अब आप बिल्कुल सही पोस्ट में आ गए हैं l हमने इस पोस्ट में nse pre open market strategy के बारे में बताया है जिससे कि आप इस intraday trading करके अच्छा-खासा profit ले सकते हैं l Pre open session in stock market में total 15 minute का होता है इस बीच stock का selection करना होता है l pre open market strategy nse की website का प्रयोग कर के करेंगे l

Pre open market strategy क्या होती है ?

शेयर मार्किट में सामान्य ट्रेडिंग करने से पहले 15 मिनट का pre open session होता है यह pre open session का time 9:00 - 9:08 am तक का होता है इसी दौरान intraday trading करने के लिए stocks का selection करना होता है इसी को pre open market strategy कहते हैं l

Pre open market strategy 9:15 am

NSE Pre open market strategy for Intraday

इस strategy की शुरुआत करने से पहले आपको कुछ नोट करने वाली बातों के बारे अवश्य जान लेना चाहिए l

  • Stock selection के लिए 9:07 से 9:14 तक सीमित समय होता है l
  • Strategy accuracy rate: 90%
  • Minimum trial period: 10 days
  • Stop loss व target अपने हिसाब से आप स्वयं set करें तदापि strategy के हिसाब से 1:1.5 or 1:2 का ratio सही होता है l
  • Entry व exit 2 से 5 minute के अंदर होना होता है l

1. जब pre open session 9:08 तक संपन्न हो जाए तो सबसे पहले NSE की website nseindia.com जाएँ या यहाँ CLICK कर के pre open session देख सकते हैं फिर website के menu में market data>market watch> pre open market पर click करें l

2. फिर "Gategory" में NIFTY 50 डिफ़ॉल्ट सेट होगा तो उसे Securities in F&O में सेट करें l

3. अब "% CHING"  (percentage changes) को filter करके set करें l अब मार्किट का view देखों अगर मार्किट gap up open हुआ है तो increase percentage में set करें यदि market gap-down में open हुआ है तो decrease percentage में set करें l

Pre open market in NSE website

4. यहाँ हम मान लेते हैं कि Market gap-up open हुआ है तो ऊपर के 5 stocks को select करना है अब उन stocks में से जिन stock के market depth BUY side, SELL side की तुलना में 3 गुना (3 times+) से अधिक है मतलब heavy buying हुई हो उन stocks को अपने watchlist में add करें l

Market depth heavy buying bids and selling asks

5. Stock के pre open price के above 0.7% - 1% के price पर खरीदना है l अब मान लेते हैं कि कोई stock का pre-open price Rs.469 है तो उसको buy side के लिए 473 के मूल्य पर आने पर buy करना है इसके लिए मार्किट open होते ही आप 9:15 पर ही Stop-Loss order place कर सकते हैं l सभी trading platform में stop loss order का feature होता हैं l

set sl order in zerodtha for strategy

6. इसमें अधिकतर chance होते हैं कि आपका order execute हो जाएगा तुरंत ही बहुत अच्छा-खासा profit मिलेगा l

इस preopen share market strategy को लगातार 10 दिन अवश्य अपनाए यकीनन यह strategy आपको हर रोज बहुत अच्छा profit मिलेगा l शुरुआती दिनों में कम ही quantity खरीदें जब यह strategy सही तरह से आप समझ जाएं तभी quantity increase करें l

Post a Comment

0 Comments

Join Share Market Best Telegram channel 🤑