Successfully Simple Market Depth Trading Strategy

इस पोस्ट में हम एक ऐसी share market depth strategy के बारे में बताएंगे जिसको live market के दौरान trading करके आसानी से profit ले सकते हैं l इस strategy को बहुत से experts लोग इसका इस्तेमाल करते हैं l

Details of market depth trading strategy

  • Accuracy 95% average
  • Apply only on Equity
  • Stocks that are trending in the news
  • Don't allow this strategy on Stock option
  • Trial period continue 15 trading days
  • Time: 9:00 to 10:00 AM
market depth strategy

1. उन stocks को अपनी watchlist में add करें जो आज news में हैं जिनके कोई बड़े सौदे हुए हैं या stock के बारे में अच्छी व बुरी खबर सुबह-सुबह आ रही हो l

2. अब 9:00 AM पर Market open होने के बाद settlement 9:07 AM तक हो जाता है सभी Stocks का market depth दिखने लगता है उन stock का market depth देखें जो trending में हो व जिन stocks के बारे में news आई हो l

3. जिन stock के market depth 4 गुना (4 times+) से अधिक हो sell side या buy side, अगर sell ask's की तुलना में buy bids 4 गुना से अधिक हैं तो stock को buy करना है और अगर buy bids की तुलना में sell ask's अधिक हैं तो stock को sell (short selling) करना है l

4. Stock को pre open price पर नहीं लेना है यदि buy कर रहे हो तो pre open price के कुछ price ऊपर लेना है यदि sell कर रहे हो तो pre-open price के कुछ price नीचे लेना है l उदाहरण द्वारा समझते हैं जैसे कि AUROPHARMA का pre open price 667 पर खुला है इसकी market depth sell bids की तुलना में buy bids 6 गुना अधिक है तो AUROPHARMA को 771 के price पर लेना है लगभग 4 points अधिक price पर order place करना है l

5. आपको ठीक 9:15 AM पर ही order place करना होगा इसके लिए आप Stop Loss (SL) order place करना होता है l Stop loss order place कैसे करते हैं यहाँ पर click करके पढ़ें l

6. Safe trading के लिए Call execute होने पर 1 से 5 minutes के अंदर-अंदर निकलना (Exit) चाहिए क्योंकि market open होते ही बहुत ज्यादा volatility होती है l कभी-कभी तो 20-40 seconds में ही बहुत अच्छा profit हो जाता है l वैसे तो इस Market depth strategy से Loss होने के बहुत ही कम chance होते हैं फिर भी यदि loss दिखने लगा हो तो बहुत ही छोटा stop loss लगाना है loss होने की स्थति में अधिक देर तक stock को hold कर के नहीं रखें l

7. इस market depth trading strategy को लगातार 15 दिन तक आजमाएं तभी इस आपके सामने बहुत अच्छे results आएंगे l शुरुआती दिनों में कम quantity के साथ trading करें जब आपको यह strategy अच्छे से समझ जाएँ तो तब धीरे-धीरे quantities increase करें l

यह भी ध्यान दें ☝

  • यह पोस्ट में दी गई market depth trading strategy से होने वाले लाभ या हानि के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे इसलिए कृपया आप अपने money management को ध्यान में रखते हुए इस स्ट्रेटेजी का प्रयोग करें l
  • अगर आपको यह strategy अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ इस पोस्ट को Whatsapp पर साझा करें l

Post a Comment

0 Comments

Join Share Market Best Telegram channel 🤑