Cred app launch date 2018 वर्ष में कुनाल शाह ने किया गया था l Cred app का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है जैसे-जैसे new credit card user बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही वैसे cred app users की संख्या भी बढ़ती जा रही है इसलिए हमने इस Cred app review किया है जिससे कि आपको cred app information मिल सकती है l पहले हम यह सोचते थे कि कोई भला क्यों credit card का बिल भरने पर cashback देता है लेकिन जब हमने Cred app market strategy देखी तब जाकर पता चला कि cred app किस लिए यूजर्स को cashback देता है तथा किस तरह cred app revenue कमाता है l इस पोस्ट में हमने cred app details के साथ व्यक्तिगत अनुभव (cred app user) आपको बता रहे हैं l हम credit card bill payment करने के लिए cred app का प्रयोग करते हैं इसलिए हम आपको cred app के बारे में पूरी cred app details जानकारी के साथ cred app review किया है l
Cred app user Review - Cred app व्यकिगत अनुभव
Cred app के बारे में पहली बार मुझे मेरे बड़े भाई ने बताया था तब मुझे यकीन नहीं हुआ कि कोई ऐसा भी होता है जो Credit Card bill भरने पर cashback देता है उस समय मैंने इस Cred app install नहीं किया था, क्योंकि मैं अपने credit card details और bank account information के प्रति जागरूक रहता हूं और कभी किसी ऐसी-वैसी website या app में अपनी details नहीं देता हूं l फिर मैंने एक दो जगह पर cred app के advertisement देखें फिर मैंने सोचा कि क्यों ना इसके बारे में थोड़ी जांच पड़ताल कर ली जाए इसलिए मैंने internet, Youtube, Blogs, websites में cred app के बारे में पता किया तथा देखा कि यहां Cred app Google Play Sore पर available है तो मेरा विश्वास और अधिक बड़ गया क्योंकि google play store पर वो ही app available होते हैं जिनमें Security और privacy policy का ध्यान दिया जाता है और फिर मैंने अपने भाई के दिए हुए Cred app referral link के द्वारा cred app को Install किया था l Cred app referral link के द्वारा Install करने पर Coins और coupon मिलते हैं l मैं Cred app का प्रयोग पिछले 6 महीने से कर रहा हूं और अभी तक मुझे कोई धोखाधड़ी वाला या सिक्योरिटी परेशानी नहीं हुई है यदि भविष्य में कोई परेशानी या घोटाला संबंधित शिकायत होती है तो मैं इस पोस्ट को update करूंगा तथा इस पोस्ट में मैंने Cred app के बारे में अधिक से अधिक जानकारी बताई गई है l
What is Cred app? - Cred app क्या है?
Credit card Bill Payment करने के लिए Cred app का प्रयोग किया जाता है जब Cred app के द्वारा credit card का bill payment किया जाता है तो क्रेड एप कैशबैक, rewards तथा coupons जैसे अनेक offers देता है l
Cred app Charge
Cred app के द्वारा क्रेडिट कार्ड का बिल भरने पर कोई चार्ज नहीं लगता है Cred app में UPI ID के द्वारा जैसे Google Pay, PhonePe Bhim app आदि के द्वारा Payment की जाती है l
Cred app How it Works? - Cred app कैसे काम करता है?
जब भी हम cred app में credit card का बिल payment करते हैं तो जितने का payment करते हैं उतने ही cred app Coins देता है इन coins को redeem करने के लिए scratch card को open करते हैं जिसमें randomly amount cashback मिलता है यह cashback हमारे क्रेडिट कार्ड में transfer कर दिया जाता है lCred app Benefits - Cred app के फायदे
- Cred app के द्वारा credit card bill payment करने पर cashback मिलता है cred app में मिले cashback को सीधे हमारे credit card को NEFT के द्वारा 3 दिन के अंदर-अंदर cred app भेज देता है l
- Credit card bill payment Pending होने पर पर या Credit card bill payment नहीं किया गया हो या भूल गए हों तो notification send करता है जिससे की credit card bill payment करना भूल न जाएँ l
- Credit card की full payment या minimum payment या customize payment कर सकते हैं l
- अपना Credit Score देख सकते हैं तथा Credit card का score check कर सकते हैं l इसमें यह भी बताता है कि हमने कितनी payment कब-कब की गई हैं l
- Cred app से UPI ID के द्वारा Instant credit card bill payment किया जा सकता है l
- Cred app में Register Mobile number पर Credit Card संबंधित व Cred app account सम्बंधित Whatsapp Notification Update मिलते रहते हैं l
- दोस्तों को Cred app referral करने पर पैसे कमा सकते हैं l
Cred app Features
- Cred app में UPI ID बनाने का feature उपलब्ध है l
- Cred app को apple व android दोनों mobile operating system पर प्रयोग किया जा सकता है l
- बिना किसी झंझट बाजी के आसानी से क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं l
- अगर हम Cred app को अपने Email ID पर Link करते हैं तो हर महीने Cred app में क्रेडिट कार्ड का बिल दिखा देता है l
- Whatsapp पर भी notification/reminder सुविधा उपलब्ध है l
- एक से अधिक क्रेडिट कार्ड को Cred app में Link सकते हैं l
- Cred app cashback को लिंक किए हुए क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर देता है l
- Cred app dark mode feature available है l
- क्रेड एप साइज साइज कम है तथा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है l
Cred app Eligibility
Cred app का मोबाइल में प्रयोग(uses) करने के लिए एक या एक से अधिक क्रेडिट कार्ड होना चाहिए, क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए cred app का प्रयोग किया जाता है l
Is Cred app secure? क्या Cred app सुरक्षित है?
हां, Cred app India का ऐप है, इस app के developer FreeCharge app के मालिक श्री कुनाल शाह हैं l इस cred app में आपकी Privacy को पूरी तरह से सुरक्षित किया जाता है l साथ ही यह Cred app secure app है क्योंकि यह cred app Google Play Store पर उपलब्ध है प्रमाणित होता है कि यह secure app है l Cred app security के लिए ऐप open करते समय automatically password लगा होता है जिससे की कोई अन्य व्यक्ति आपके cred app open नहीं कर सकता है l आप यह भी जान लें कि cred app approved by RBI जब कोई व्यक्ति cred app registration करता है तो Cred app RBI के द्वारा ही Credit Score check करता है l तो हम बिल्कुल आश्वस्त हो सकते हैं की cred app safe व secure app app है l
Cred app Stash नाम से cred app loan देता है यह cred app loan की सुविधा प्रत्येक members को नहीं दी जाती, जब हम लगातार cred app से credit card का bill भरते रहते हैं व हमारा credit score अच्छा होता है तो कुछ 3-4 महीने बाद cred app Stash की सुविधा देता है इसके द्वारा हम 16.99% per year पर loan ले सकते हैं l महीने से 12 महीने तक का loan दिया जाता है l
जितने रुपए का loan लेना है वह cred app stash की limit पर निर्भर होता है, मेरी 40,000 रुपए stash limit दी गई है l Loan लेने से पहले हम सम्बंधित Charge, Interest, Time Period देख सकते हैं व Loan Amount और Time Period को customize भी कर सकते हैं l Cred app Stash को देखने (view) के लिए left में ऊपर की ओर profile पर click करें फिर नीचे की तरफ scroll करें यदि आपको cred app ने stash की सुविधा दी है तो show हो जाती है l
Cred app एक क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने का एप्प है जिसमें हमें अपना क्रेडिट कार्ड की Information जैसे क्रेडिट कार्ड number, expiry date आदि व email पर प्राप्त होने वाली क्रेडिट कार्ड statement देखने के लिए cred app हमारे email view की permission लेता है तो हो सकता है कि भविष्य में यदि cred app का server data हैक (hack) हो गया तो हमारी दी हुई सभी तरह की जानकारी leak हो सकती है hacker हमारे सभी तरह की जानकारी का गलत फायदा उठा सकते हैं l लेकिन आज तक कभी भी cred app का server hack नहीं हुआ है तथा cred app भी users की जानकारी 100% सुरक्षित रखने के लिए full secure server का प्रयोग करता है इसलिए अब तक लाखों user cred app का प्रयोग कर रहें हैं तथा मैं भी cred app का प्रयोग करता हूँ l
Cred app का इस्तेमाल Credit card का bill भरने के लिए किया जाता है l यदि आपके पास credit card है तो इस app का प्रयोग कर सकते हैं l अभी तक इस app में कोई पैसों से सम्बंधित शिकायत नहीं आई है व इस्तेमाल करने में भी सरल होता है l
Cred app Business Model क्या है?
किस तरह से cred app revenue करता है तथा cred app marketing strategy किस तरह से काम करती है इस के बारें आपको बता देंते हैं l अब तक आपको यह तो पता चल गया कि यह cred app free app है व इसके द्वारा credit card bill payment करने पर cashback/rewards/coins/vouchers मिलते हैं l अब सोचने वाली बात यह है कि कोई app क्यों हमने credit card bill payment करने पर cashback देगा जबकि market में तो कोई भी ऐसा app उपलब्ध नहीं है जो इतने अच्छे व लुभावने offers देता है lCred app Stash नाम से cred app loan देता है यह cred app loan की सुविधा प्रत्येक members को नहीं दी जाती, जब हम लगातार cred app से credit card का bill भरते रहते हैं व हमारा credit score अच्छा होता है तो कुछ 3-4 महीने बाद cred app Stash की सुविधा देता है इसके द्वारा हम 16.99% per year पर loan ले सकते हैं l महीने से 12 महीने तक का loan दिया जाता है l
How to get Cred app Customer Care Help?
Cred app एक financial app है तो जाहिर सी बात है cred app working problem हो सकती है, तो इसके लिए हमें cred app helpline की आवश्यकता होती है l अगर Cred app toll free number मिल जाए तो बात और अच्छी हो जाए लेकिन जब हमने Cred app website को visit किया तो हमें कोई cred app support number नहीं मिला था l अभी Cred app helpline number उपलब्ध नहीं है cred app support लेने के लिए अभी सिर्फ cred app email id : support@cred.club पर संपर्क कर सकते हैं या cred app website : www.cred.club पर support section के द्वारा संपर्क कर सकते हैं lCred app New User Offer
Cred app पर Referral के द्वारा new registration पर cred app upto 1000 रुपए rewards देता है l यदि अभी तक आपने Cred app पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप हमारे referral cred app new user promo code के द्वारा रजिस्ट्रेशन करें तो आपको cred app payment offers देता है l नीचे दिए cred app download apk के बटन पर click कर के cred app play store से Install कर सकते हैं lCred app Disadvantages
हमने अपना cred app user reviews तो आपको बता दिया लेकिन अब cred app negative reviews की बात करते हैं, कि किस तरह से यह app हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है lCred app एक क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने का एप्प है जिसमें हमें अपना क्रेडिट कार्ड की Information जैसे क्रेडिट कार्ड number, expiry date आदि व email पर प्राप्त होने वाली क्रेडिट कार्ड statement देखने के लिए cred app हमारे email view की permission लेता है तो हो सकता है कि भविष्य में यदि cred app का server data हैक (hack) हो गया तो हमारी दी हुई सभी तरह की जानकारी leak हो सकती है hacker हमारे सभी तरह की जानकारी का गलत फायदा उठा सकते हैं l लेकिन आज तक कभी भी cred app का server hack नहीं हुआ है तथा cred app भी users की जानकारी 100% सुरक्षित रखने के लिए full secure server का प्रयोग करता है इसलिए अब तक लाखों user cred app का प्रयोग कर रहें हैं तथा मैं भी cred app का प्रयोग करता हूँ l
Cred app Tricks
- Cred app में ज्यादा से ज्यादा cashback जितने के लिए आप अपने सभी credit card को cred app से link कर के सभी क्रेडिट कार्ड की payment cred app से किया करें l
- कोशिश करें कि 10,000 coins वाला scratch कार्ड को open किया करें, क्योंकि उसमें आपको अधिक पैसे cashback rewards जितने के chance होते हैं l
- Product win offer भी जीत सकते हैं जैसे Headphone, Speaker, Bag आदि तो ज्यादा से ज्यादा coins का प्रयोग कर के Product win offer में प्रयोग किया करें l
Cred app का इस्तेमाल Credit card का bill भरने के लिए किया जाता है l यदि आपके पास credit card है तो इस app का प्रयोग कर सकते हैं l अभी तक इस app में कोई पैसों से सम्बंधित शिकायत नहीं आई है व इस्तेमाल करने में भी सरल होता है l
0 Comments
If you want asking any question about our post comment here. Happy to Help