Free Instamojo Online Store कैसे बनाए Instamojo Review

Instamojo payment gateway है जिस पर Instamojo eCommerce की जैसे Free Instamojo Online Store बना सकते हैं l Instamojo पर आप किस तरह से free में online store बना कर कुछ भी sell कर सकते हैं जैसे online PDF file, Cloths, Books, Footwear जो आप चाहे वो सब online बेंच सकते हैं तथा खरीदने वाले को कोई भी सामान को delivery भी करने की सुविधा देता है l हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देंगे की आप किस तरह से instamojo पर free में online स्टोर बना सकते हैं तथा आपको 1 रुपए भी देने की आवश्यकता नहीं होती है l Instamojo एक ऐसी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप फ्री में online स्टोर बना सकते हैं जैसे की flipcart, amazon आदि online स्टोर होती हैं जिनके द्वारा आप कोई भी सामान खरीद सकते हैं व सामान की delivery भी दी जाती है तो कुछ इसी तरह से आप भी अपनी online store बना सकते हैं वो भी बिना किसी technical जानकारी के हम आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताएँगे कि आप किस तरह से कोई product को बेंच सकते हैं व sell किए हुए सामान को बेंचने पर आपके पैसे भी आपके बैंक account में दे दिए जाते हैं l पहले हम यह जानते हैं कि online store Instamojo पर बनाने पर क्या-क्या feature हैं l हमने instamojo details के बारे में आपको पूरी तरह से नीचे समझाया गया है l
instamojo kya hai and free me instamojo online store kaise banaye

Instamojo Store Features

  • सामान बेंचने पर पैसे सीधे अपने बैंक account में आते हैं l
  • बिना technical जानकारी के भी store बना सकते हैं l
  • Store बनाने के कोई पैसे नहीं लिए जाते यह बिल्कुल निशुल्क है l महीने या वार्षिक charge नहीं लिया जाता और न ही अकाउंट manage करने के कोई charge लिया जाता है l
  • Instamojo digital products को sell कर सकते हैं l
  • Instamojo Dashboard बहुत आसान है सभी तरह के काम आसानी से कर व समझ सकते हैं l
  • किसी भी product को add करना आसन होता है l
  • किसी product को sell करने के लिए customer को instamojo discount code की सुविधा दे सकते हैं l
  • Product की फोटो upload कर सकते हैं अधिकतम 5 फोटो अपलोड कर सकते हैं l
  • Affiliate प्रणाली की मुफ्त सुविधा दी जाती है l
  • Payment 100% सुरक्षित होती है सभी प्रकार से ग्राहक पेमेंट कर सकता है l
  • Store का विशेष link दिया जाता है यानी user store link देतें हैं l
  • सामान बेचने पर 2 से 3 दिन में हमारे पैसे instamojo द्वारा दे दिए जाते हैं l
  • Instamojo पर Physical product और Soft product दोनों प्रकार के product sell कर सकते हैं physical product जैसे कपडे व Soft product जैसे PDF file आदि आप कुछ कोई भी service sell कर सकते हैं l
  • Instamojo app सभी के लिए मुफ्त है तथा google play store पर उपलब्ध है l
  • दुविधा में सुविधा यानी आप किसी प्रकार की समस्या में फंस जाएं तो Instamojo Helpline को संपर्क करने पर आपको तुरंत समस्या का समाधान दिया जाता है l
Requirement for Create Instamojo account
  • Pan Card
  • Mobile number
  • Email ID
  • Bank Account number with IFSC code (पैसे प्राप्त करने के लिए)

कैसे Instamojo Account Create करें?

1. Instamojo पर सबसे पहले account create करने के लिए नीचे दिए बटन पर click करें l
2. आप Instamojo पर अकाउंट बनाते समय इस Referral Code: SUMITDB4a8b1 को डालें l यदि आप Referral Code का इस्तेमाल कर के sing up करते हैं तो Instamojo की तरफ से आपको 500/- रुपए के Free Voucher मिलेंगे l
3. अब आप instamojo की वेबसाइट पर जाकर Sign Up का बटन पर क्लिक करें फिर अपना मोबाइल नंबर व email id डालकर OTP के द्वारा मोबाइल नंबर verify करें फिर पैन कार्ड व बैंक account नंबर तथा IFSC कोड डालें इस बैंक अकाउंट में ही आपको पैसे instamojo के द्वारा भेजें जाएंगे l
4. अपना GST नंबर हो तो डाले या फिर Skip करें l
5. फिर आपका Instamojo Account बन जाएगा l

Free Instamojo Online Store कैसे बनाएं?

1. Instamojo login करें फिर right side में setting वाले icon पर click करें वहां "Create Store" लिखा होता है उस पर click करें l
2. अब अपने store का नाम डालें जो आप अपने स्टोर नाम डालना चाहते हैं वो डाल सकते हैं स्टोर का नाम बाद में बदल भी सकते हैं तथा आपके स्टोर के नाम पर ही आपके instamojo स्टोर link बनेगा जैसे उदाहारण : https://www.instamojo.com/@papagk यह एक instamojo स्टोर का लिंक है l
3. यदि आप instamojo स्टोर का डेमो देखना चाहते हैं नीचे दिए बटन पर क्लिक कर के instamojo store देख सकते हैं l
4. Instamojo पर account बनाने के बाद "Add Product" पर क्लिक करें फिर product की फोटो व details लिख कर product को add करें l
Instamojo Online Store
Instamojo Online Store

कैसे Instamojo app install करें?

यदि आप मोबाइल में instamojo का app install करना चाहते हैं तो इसका instamojo android app प्ले स्टोर पर उपलब्ध है l app को इनस्टॉल करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें l
Instamojo App को इंस्टाल करने के बाद अपने email id व password के द्वारा login करें l

Instamojo commission कितने रुपए लेता है?

  • Instamojo gateway पर कुछ भी instamojo fees monthly या yearly charge नहीं लेता है l
  • जब भी कोई product को हम सेल करते हैं तो उसमे से instamojo commission लेता है l
  • यदि कोई physical product बेचते हैं तो Instamojo transaction fee 2%+3 रुपयें + GST लेता है l उदहारण यदि कोई कपडा हम 100 रुपए का बेचें तो instamojo commission 5 रुपए होगा और GST 0.90 पैसे होती है फिर हमारे बैंक अकाउंट में 94.10 रुपए आएंगे l
  • यदि हम digital item sell करते हैं तो Instamojo 5%+3 रुपए + GST लेता है l उदहारण यदि कोई PDF file हम 100 रुपए का बेचें तो instamojo commission 8 रुपए होगा और GST 1.40 रुपये होती है फिर हमारे बैंक अकाउंट में 90.60 रुपए आएंगे l
Instamojo Payment Gateway कितने हैं?
  • Paytm
  • QR Code
  • BHIP UPI
  • PhonePe
  • Google Pay
  • JIO Money
  • FreeCharge
  • Ola Money
  • Mobikwik
  • NEFT/Bank Transfer
  • Net Banking
  • Credit Card
  • Debit Card
  • ePayLater
Instamojo gateway charges कितना है?
Instamojo कितने रुपये लेता है पूरी जानकारी के लिए देखने के लिए नीचे दिए बटन पर click करें l
Instamojo pricing Calculate कैसे करें?
Instamojo प्रोडक्ट बेचने पर calculate करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक कर के देख सकते हैं l इस कैलकुलेटर के द्वारा डिजिटल व फिजिकल प्रोडक्ट पर लखने वाला चार्ज को कैलकुलेट कर के देख सकते हैं l

Instamojo referral कैसे करें व Instamojo referral करने पर कितने रुपए मिलते हैं?
Instamojo referral करने के लिए सबसे पहले Instamojo website पर login करें फिर left side के menu में "Invite & Earn" पर click करें फिर आपके सामने आपका Instamojo Referral Code और Instamojo Referral link दिखेगा उसे अपने दोस्तों के साथ share करें जब आपका मित्र आपके दिए Instamojo referral link से Instamojo website पर register करता है तो आपका Instamojo referral person माना जाता है l
Instamojo referral करने के आपको व आपने जिसे Instamojo referral register करवाया है उसे दोनों को 500-500 रुपए के voucher मिलते हैं l

Instamojo Payout कितने दिनों में देता है?
Instamojo store पर जब कोई समान बिकता है तो instamojo के पास पैसे जाते हैं l Instamojo payout सामान्य 3 दिनों में देता है लेकिन Instamojo subscription ले-लें तो 1 दिन अथवा 2 दिन में Instamojo Payout करता है l
Instamojo Payout proof of screenshot
Instamojo Payout Proof

क्या Instamojo refund करने की सुविधा देता है?
हाँ, Instamojo refund करने के लिए सामान्य तौर पर 2 दिन का समय देता है l अब जैसे कि कोई product store sell हुआ तो customer को पसंद नहीं आया और वो पैसे refund चाहता है तो आप उसके पैसे refund कर सकते हैं l

Instamojo refund charges कितना लगता है?
जब store मालिक refund की request करता है तो customer से कोई चार्ज नहीं लगता है लेकिन store owner को instamojo transaction charge देना होता है l

Instamojo monthly limit कितनी होती है?
Instamojo पर बिना Instamojo KYC के payment receive करने की monthly limit 10,000 रुपए है l एक transaction 10,000 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए l यह instamojo monthly limit हर महीने की 1 तारीख को reset हो जाती है l

क्या Instamojo UPI Payment लेता है?
हाँ, Instamojo gateway UPI Payment लेता है l

आशा करते हैं कि आपको हमारी इस पोस्ट पर पूरी जानकारी मिल गई है यदि instamojo से सम्बंधित कोई प्रश्न मन में आता है तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं l

Post a Comment

0 Comments

Join Share Market Best Telegram channel 🤑