Online Survey करके पैसे कमाए Rakuten Insight Survey Review

यदि आप online survey कर के पैसे कमाना चाहते हैं तो हमने इस पोस्ट में online survey कर के घर बैठे पैसे कमाने वाले Rakuten Insight Survey Reviews किया है जिसमें हमने rakuten Insight Survey India के बारे में पूरा Tutorial व पूरी जानकारी बताई है l

What is Rakuten insight survey? - Rakuten Insight Survey क्या है?

Rakuten insight surveys India में online website है जिसके द्वारा Online survey करके पैसे कमाए जाते हैं l अगर आप online survey करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो हमने इस पोस्ट में Rakuten Online Survey website के बारे में बताया है जो online survey करती है व survey के उतर देने पर user को पैसे देती है l यह paytm, amazon voucher या flipkart voucher देती है l जब survey complete हो जाते हैं तो उसके लिए आपको points मिलेंगे उन points को paytm में convert करवा सकते हैं l कम से कम 100 point होने पर points को convert करवा सकते हैं l एक point की value 1 रुपए के बराबर होती है l Rakuten Online survey से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए steps को follow करें l
rakuten insight survey earn money online
हमने Rakuten insight survey tutorial को पूरी तरह से समझया है l
Step 1.
Rakuten Survey की website पर register करने के लिए यहाँ क्लिक करें या नीचे दिए बटन पर क्लिक करें l
Step 2. फिर अपने email id और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें व पासवर्ड बनाएं l
Step 3. फिर अपने ईमेल id के द्वारा rakuten survey की वेबसाइट पर लॉग इन करें l
Step 4. लोग-इन करने के बाद फिर Rakuten Insight Survey की वेबसाइट में Basic profile के option पर क्लिक करें l
Step 5. फिर Basic profile फॉर्म में अपना First Name और Middle Name और Last Name लिखना है l
Step 6. Date of Birth व Gender में male या female लिखना है l
Step 7. आप किस भाषा में Survey करना चाहते हो उस भाषा को चुनना है l नीचे भाषाओँ की लिस्ट दी गई है :-
  1. English
  2. Hindi
  3. Bengali
  4. Gujarati
  5. Marathi
  6. Tamil
  7. Telugu
  8. Urdu
  9. Kannada
  10. Malayalam
  11. Punjabi
Step 8. फिर आप किस राज्य में रहते है लिखना है अपना मोबाइल नंबर लिखना है, यहाँ पर वोही वाला नंबर लिखना है जो paytm पर account बना रखा है l
Community के आप्शन में आप किस कम्युनिटी से belong करते हो वह लिखना है जैसे बंगाली, गुजरती आदि l
Education में आपने किस दर्जे तक पढ़ाई की है वह सेलेक्ट करना है l
Annual Household Income(Total) में अपने घर में सभी लोगों की total income लिखनी है l
Annual Personal Income(Total) में अपनी सिर्फ अपनी इनकम लिखनी है l
Employment Status में आप क्या काम करते हैं l
Step 9. फिर आपको अपना एड्रेस लिखना है l
Step 10. फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट करें l
rakuten insight surveys list
Rakuten insight surveys list

अब जब भी कोई नया सर्वे आया करेगा तो आपको एक ईमेल द्वारा पता चल जायेगा यह ईमेल rakuten Insight survey की तरफ से आता है l तथा हर कुछ दिनों बाद rakuten की वेबसाइट में चेक कर लिया करें एक-दो सर्वे आते रहते हैं l

Install Rakuten insight surveys India app

Rakuten Insight Survey app को Install कर के mobile में भी survey कर सकते हैं तथा online पैसे कमा सकते हैं l Rakuten Insight Survey का app Install करने के लिए यहाँ क्लिक करें l

Rakuten insight survey payment proof

हमने Rakuten insight survey पर online survey कर के पैसे कमाए हैं l नीचे हमने Rakuten insight survey payment का proof screenshot दिया है जिसमें हमने PayTM के द्वारा पैसे receive किए हैं l
rakuten insight survey payment proof screenshot
Rakuten insight survey payment proof

Rakuten insight survey payment receive options

rakuten insight survey payment प्राप्त करने के तीन विकल्प देता है नीचे list दी गई है l rakuten insight survey payment minimum 100 रुपए व maximum 2000 रुपए है l
  1. PayTM
  2. Amazon Online Voucher
  3. Flipkart Online Voucher
rakuten insight survey payment receive options
Rakuten insight survey payment receive options


यदि आपको Rakuten Insight Survey की वेबसाइट सम्बंधित कोई पूछ-तांछ करनी है तो नीचे कमेंट करें l

Post a Comment

0 Comments

Join Share Market Best Telegram channel 🤑