Google Chrome Me Saved Password Kaise Dekhe, जानिए 2 तरीकों से

अधिकतर website ने लॉग इन का system बना रखा है जिससे की कोई visitor उनकी website का प्रयोग करने के लिए एक user id का प्रयोग करते हैं, तथा इस unique id के लिए password की भी आवश्यकता होती है l कोई भी व्यक्ति अनेक सारी website को visit करता है और अपनी id उस website पर बनाते हैं फिर अलग-अलग तरह के id व password का प्रयोग करते हैं जिससे की सभी website के password को याद रखना बड़ी मुश्किल होती है तो google chrome browser हमको यह सुविधा देता है कि हम उसके browser में अपनी id का password save कर सकते हैं l यदि हम अपना password को भूल जाते हैं और वह password google chrome browser में saved है तो chrome browser उस website पर जाने पर अपने आप password को auto-fill कर देता है जिससे की हमको password लिखने में समय बर्बाद नहीं हो मगर हम chrome browser password recovery के लिए saved किए हुए password को देखना चाहते हैं तो google chrome browser password को बिंदी-बिंदी (asterisk) में show करता है जिससे की password छुपा रहता है l तो हमने नीचे यह बताया है कि google chrome browser password viewer में hide password को किस तरह से देखते हैं l नीचे दिए गए स्टेप को follow कर के आप chrome browser के छुपे हुए password को देख सकते हैं l
Google me Save password kaise dekhe

Chrome Me Saved Password Kaise Dekhe

हमने 2 तरीके बताएं हैं जिससे की छुपे (hide) password को देखा जा सकता है साथ ही आप अपने chrome browser password backup भी कर सकते हैं l
पहला तरीका : Google Chrome Browser setting के द्वारा hide password को देखें
1. सबसे पहले जिस website का password जानना है उस website को google chrome browser में open करें l
2. google chrome browser की "Setting" को open करें l देखें left side में three dot दिए गए हैं उन पर क्लिक करे तो नीचे की तरफ देखें तो "Setting" के option पर क्लिक करें फिर आपके सामने google chrome browser की setting open हो जाएगी l
3. Auto-Fill सेक्शन में "Password" के option पर क्लिक करें l
4. जिस website की id का password जानना है उस website को password के सेक्शन में दिए गए 'search password' में search करो l
उदाहरण : यदि आपको facebook.com का password जानना है तो 'facebook search करो l
5. आपके सामने website के id के hide password show होंगे फिर आंख बने हुए icon पर क्लिक करो तो आपको उस website की id का password show हो जाता है l
chrome browser password viewer
तो इस तरह से आप google chrome browser से छुपे हुए जो बिंदी-बिंदी तरह के password होते हैं उनको देख सकते हैं l
दूसरा तरीका : Google Chrome Browser में Inspect window के द्वारा Hide Password को देखने का तरीका
1. जिस website की id का password जानना हो यानि की वह password छुपा हो बिंदी-बिंदी दिख रही हो उस website को browser में open करें l
2. keyboard में ctrl+shift+I या ctrl+shift+C दबाएँ या mouse का right बटन क्लिक करें, फिर Inspect के option पर क्लिक करें l
3. left साइड में एक window open होगी जिसमें कई सरे website code होते है l
4. उस window में ctrl+F दबाएँ तो search box open होता है फिर उस में 'password' को search करें फिर कई सरे password के keywords मिलेंगे लेकिन हमें उस लाइन को search करना है जिसमे input type="password" यह लिखा हो l
5. password के words पर दो पर mouse से क्लिक करें तो password word को edit करें password word की जगह text word लिखकर enter key दबाएँ l
6. उस window को उपर left साइड में दिया गया cross के icon पर क्लिक कर के window को close करें l फिर आप देख सकते हैं कि जो password बिंदी बिंदी के रूप में hide हो रखा था अब वह password दिख रह है l

Conclusion
दोनों ही तरीकों से google chrome me save password को देख सकते हैं जो तरीका आपको आसान, सरल, सहज लगे उस विधि द्वारा आप password को देख सकते हैं l

Post a Comment

0 Comments

Join Share Market Best Telegram channel 🤑