How to Find Website Color Code - Find Image Color Code in Hindi

किसी भी photo, image, website आदि में कौन सा color code use किया गया है यह जानने का सही तरीका हम इस पोस्ट में दे रहे हैं l यदि आप किसी website या photo में कौन सा color code, RGB code, Hex Code इस्तेमाल किया गया है यह  image color code detector की मदद से जानना चाहते हो तो इस post में हमने यह बताया है कि आप किस तरह किसी भी find color code in website व image color html code कौनसा इस्तेमाल किया गया html color code जान सकते हो l किसी भी website का color code जानने के लिए व photo में जिस रंग का इस्तेमाल किया गया है उस रंग का क्या color code है यह जानने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें l

how to find website color code & color code by image online

How to Know Color Code by Image & Find Website Color Code

यहाँ क्लिक करें या नीचे दिए बटन पर क्लिक करें तो आप Image color picker की website पर पहुचेंगे l
फिर नीचे दिए screenshot में देखें जिसमे 3 option व विकल्प दिए गए हैं l
Image/Website का HTML Color Code जानने का तरीका
image source : imagecolorpicker.com


  1. Image को upload कर के
  2. website का link डाल कर
  3. image का लिंक डाल कर
विकल्प 1st के अनुसार यदि आपके mobile या computer में image पड़ी है तो upload image find color code को चुने उस image को upload करें l
विकल्प 2nd के अनुसार यदि आप किसी website का html color code जानना चाहते हो तो यह विकल्प में website का url व link लिखें l
विकल्प 3rd के अनुसार यदि आपके पास कोई image की link है जिसका html color code जानना चाहते हो तो उस image का url लिखें l
फिर "Take Image" के हरे रंग के बटन पर क्लिक करें l
फिर कुछ सेकंड के बाद आपके सामने वह image या website की photo दिखेगी फिर आपको image के जिस place या जगह का html color code जानना है वहां पर क्लिक करें यदि आप computer पर हैं तो mouse दे द्वारा image के color पर क्लिक करें l
image color picker screenshot
image source : imagecolorpicker.com

फिर आपके left साइड में या नीचे की तरफ कुछ इस तरह से image का color code show होगा l

Conclusion
यह एक online website के द्वारा बताया गया है इसके द्वारा आप image व website का html color code, RGB code, HSV जान सकते हो l

Post a Comment

0 Comments

Join Share Market Best Telegram channel 🤑