Google Pay Kya Hai और Google Pay se Recharge Kaise Kare

गूगल पे एप्प गूगल कंपनी का ही यह एप्प है . गूगल एप्प को पहली बार इनस्टॉल करने पर आपको 51 रुपए मिलेगें वो भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में तथा अपने बैंक अकाउंट को ATM/डेबिट कार्ड के द्वरा इस गूगल पे एप्प से लिंक करना होता है l गूगल पे एप्प को UPI id के द्वारा इस्तेमाल किया जाता व गूगल पे एप्प नई UPI id भी बनाता है l यह UPI id बैंक अकाउंट से लिंक होती है l यह गूगल एप्प 100% secure होता है l तो आइए जानते है किस तरह आप गूगल पे एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते है व इस के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में फ्री में 51 रूपये प्राप्त कर सकते हैं l
install google pay get money

नीचे विस्तार से Google Pay ki Jankari Hindi me बताई गई है l

 Google Pay app Requirements:- 
➣ एक मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए ( यदि आपके मोबाइल नंबर पर बैंक sms आते है तो वह नंबर आपके बैंक में रजिस्टर हो रखा होगा l )
➣ ATM/ डेबिट कार्ड बैंक account जोड़ने करने के लिए l

 Google Pay app Features:- 
➣ Google Pay एप्प 100% सेफ और secure एप्प है l
➣ UPI के द्वारा आप किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज व प्राप्त कर सकते हैं l
➣ UPI  id नई बना सकते हैं l
➣ Google Pay app को रेफरल करने के 51 रुपए देता है, यह पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में जाता है l
➣ Google Pay app को इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है l
➣ Scratch Card पैसे ट्रान्सफर करने पर मिलते हैं l

 Google Pay me Account Kaise Banaye:- 
1. नीचे बटन पर क्लिक कर के गूगल पे एप्प को इनस्टॉल करें Download .
or Click here https://g.co/tez/u65Fh
2. गूगल पे एप्प को इनस्टॉल करने के बाद आपको अपनी भाषा को पसंद करें l जैसे : English, Hindi Telugu etc.
3. अपना मोबाइल नंबर डाल कर इंटर करें l ध्यान रहे की यहाँ वही नंबर डालें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो रखा है l
4. इसके बाद गूगल पे आपके मोबाइल पर OTP से करेगा उस OTP को गूगल पे एप्प में अन्तर करें l
5. अब आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए left साइड ऊपर की तरफ देखों तो  "+Add Bank Account" पर क्लिक करें फिर अपना बैंक नाम को चुने l
6. फिर आप "Create UPI for this Bank Account" पर क्लिक करे "Continue" button. फिर अपना ATM card ke last 6 digit और Expiry date दर्ज करें l
7. अब गूगल पे एप्प में आके "New" बटन पर क्लिक करें फिर अपना पहला ट्रान्सफर करें कम से कम 1 रुपए का जरुर करें l यदि आपके पास UPI नहीं है ट्रान्सफर करने के लिए तो इस sumitdb4@okaxis UPI id का प्रयोग करें l
8. पहला ट्रान्सफर करने पर आपको 51 रूपये का मिलेगें सीधे आपके बैंक अकाउंट में l

Google Pay se Recharge Kaise Kare?
  1. Google Pay app को खोलें फिर 4 अंको का PIN डालें l
  2. Google Pay app के home page पर नीचे की ओर scroll करें तो आपको "Businesses and bills" के right side में "Explore" के बटन पर click करें l
  3. फिर "People & Bills" के सेक्शन में click करें फिर "Mobile Recharge" के बटन पर click करें l
  4. अब जिस नंबर का recharge करना है उस number को लिखें फिर नीचे की ओर दिए right arrow (→) के बटन पर click करें l
  5. अपने याद रखने के लिए number का nick name दर्ज करें फिर number जिस राज्य का है उस राज्य को चुने फिर "Continue" के बटन पर click करें l
  6. अब आपको UPI ID का password दर्ज करें l (UPI ID का पासवर्ड 4 या 6 अंको का होता है l)
  7. बस !! आपका गूगल पे से रिचार्ज हो गया l
Google Pay App Kis Desh ka hai?
Google pay app को google company ने बनाया है और Google company अमेरिका की है, इसलिए Google Pay app अमेरिका की है लेकिन Google Pay app को भारत में launch किया गया है l

Kya Google Pay Safe Hai?
Google pay app को प्रसिद्ध Google कंपनी ने बनाया है, इसलिए google pay 100% safe है तथा safe होने का यह भी साबुत है कि यह app play store पर उपलब्ध है क्योंकि Play Store पर वो ही app listed होते हैं जो 100% safe होते हैं l Google pay app में किसी भी प्रकार का virus नहीं डाला जा सकता है l

Is Google Pay app Free? - क्या Google pay app मुफ्त है?
जी हाँ, Google Pay app free है इसको गूगल पे एप्प इनस्टॉल करने के कोई charge नहीं लगता है l

Google pay app rewards क्या है?
Google Pay app में rewards नाम से एक page है जिसमें user अपने win किए हुए amount को देख सकता है तथा अब तक जितने भी win किए हुए scratch card को देख सकता है और यदि user ने कोई नया scratch कार्ड जीता हो तो नए scratch कार्ड को open भी कर सकता है l

Google Pay app Size कितना है?
Google Pay app का size निर्धारित नहीं है क्योंकि यह विभिन्न मोबाइल device पर अलग-अलग size का होता है l

Google pay app complaint कैसे करें?
Google pay app की complaint करने के लिए Click Here पर जाकर अपने शिकायत के हिसाब से विषय चुने फिर फिर विषय के बारे में पढ़ें अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो "contact us" पर click कर के google pay app complaint कर सकते हैं l

Google Pay app Security है?
हाँ, google pay app secure है क्योंकि जब भी app को open करते हैं तो 4 अंको का pin पूछता है तथा जब UPI के द्वारा payment करते हैं तो भी password पूछा जाता है l

Google pay app money transfer limit कितनी है?
Google pay के द्वारा एक दिन में 1 लाख रुपए transfer कर सकते हैं l

Google pay app transaction limit per day कितनी है?
एक दिन में अधिकतम 10 transaction कर सकते हैं l

Google pay app Offers कैसे पता करें?
  1. Google pay app open करें फिर home page पर नीचे की ओर scroll करें फिर एक लाल रंग का बटन होता है जिसमें "Offers" लिखा होता है उस पर click करें l
  2. वहां पर google pay के वर्तमान में चल रहे सभी ऑफर देख सकते हैं l
 Google Pay app को Referral करने का तरीका- 
 1. Google पे एप्प के होमपेज पर आके नीचे की तरफ स्क्रॉल करें फिर लास्ट में आपको शेयर विथ फ्रेंड्स के आप्शन को क्लिक करें l फिर कंही भी जैसे whatsapp, फेसबुक पर शेयर करें l
2. यदि आपके रेफेराल के द्वरा गूगल पे एप्प इनस्टॉल करता है तो आपको व उसको 51 रूपये मिलेंगे l.

यदि आपको Google Pay app से रिलेटेड कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करें l

Post a Comment

0 Comments

Join Share Market Best Telegram channel 🤑